आडवाणी के बाद अब इस दिग्गज नेता का कटा टिकट,स्टार प्रचारकों में भी नहीं मिली जगह

नई दिल्ली — भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बाद अब दिग्गज नेताओं में शुमार मुरली मनोहर जोशी का भी लोकसभा चुनाव से पत्ता कट गया है। जोशी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कानपुर से सांसद हैं।

पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है। उनकी तरफ से कानपुर के मतदाताओं को इस संबंध में संदेश भी दिया गया है।यहीं नहीं जोशी को स्टार प्रचारकों में भी जगह नहीं दी गयी है।

वहीं कानपुर के मतदाताओं को संबोधित करते हुए, अहस्ताक्षरित संदेश में लिखा है कि ‘श्री रामलाल महासचिव (संगठन) भाजपा ने आज मुझे अवगत कराया कि मुझे कानपुर और अन्य जगहों से आगामी संसदीय चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।

भाजपा ने 75 पार कर चुके वरिष्ठों को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। लालकृष्ण आडवाणी की जगह गुजरात के गांधीनगर से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं।बीजेपी ने यूपी के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, उमा भारती शामिल हैं। 40 स्टार प्रचारकों की सूची से लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नाम गायब हैं।

Comments (0)
Add Comment