उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ज्यादा एक्टिव हो गयी है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी सामाजिक संपर्क अभियान शुरु करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ आज इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सामाजिक सम्मेलन के जरिये सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एंव प्रमुख निर्णयों के साथ आम जनता से संवाद करेगी। इस समाजिक सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ दिनेश शर्मा समेत केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता जनता से संवाद करेंगे।
जनसंवाद सम्मेलन:
सामाजिक सम्मेलन प्रभारी प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस अभियान के जरिये सीधे आम जनता से संवाद करेगी। पार्टी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन के माध्यम से यूपी के गांव, गरीब, किसान की उन्नति, देश को सामरिक सम्पन्नता, भयमुक्त करने वाले निर्णयों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ संवाद को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाजिक संपर्क अभियान रविवार को लखनऊ के पंचायत भवन से शुरू किया जायेगा।
पार्टी का जातिगत सम्मेलन:
भारतीय जनता पार्टी इस अभियान के तहत सभी पिछड़ी जातियों से संवाद कर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी देगी। वहीं पार्टी 17 अक्टूबर से पंचायत भवन में जातिगत सम्मेलन संवाद शुरू करेगी। हालाकि पार्टी आखिरी दिन 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राठौर-तेली-साहू समाज का सम्मेलन होगा।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)