बर्थडे स्पेशल:39 की हुई ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत,जाने कुछ अनसुने राज…

मनोरंजन डेस्क — राखी सावंत बॉलीवुड और टेलीविजन की एक ऐसी आइटम गर्ल रहीं हैं जिनकी जुबान पर कभी ताला नहीं लगा. वो जब चाहे जो चाहे बोल देती हैं. ऑनस्क्रीन अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से वो अधिकतर सुर्खियों बनी रहती हैं.

जब राखी सावंत नाम सुनते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है ? विवादित बयान? राखी का स्वयंवर? ऐसा ही कुछ ना? दरअसल राखी ने खुद ही ऐसे बयान देकर लोगों में अपनी छवि ‘ड्रामा क्वीन’ वाली बना रखी है. कभी-कभी तो अपने बयानों के चक्कर में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी. आज बॉलीवुड की इस ‘ड्रामा क्वीन’ का बर्थडे है. 

हालांकि इसी राखी ने अपना बचपन बहुत परेशानियों और डर में गुजारा है। मात्र 10 साल की उम्र में उन्होंने टीना अंबानी की शादी में लोगों को खाना सर्व किया था और आज वहीं राखी सावंत मुंबई के पॉश इलाके में आलीशान बंगले में रहती हैं. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ अनजाने पलों के बारे में…

1. राखी सावंत का जन्म 25 नवम्बर, 1978 को मुंबई में हुआ. इनका असली नाम नीरू भेड़ा सावंत है, भेड़ा उनकी मां का जया भेड़ा का सरनेम है.

2. राखी सावंत छोटे पर्दे और बड़े पर्दे पर जलवे दिखा चुकी हैं, इसके साथ ही उनके भाई राकेश सावंत फिल्म निर्देशक हैं और बहन उषा सावंत एक्ट्रेस हैं.राखी सावंत ने हिंदू धर्म में जन्म लिया लेकिन कुछ साल पहले इन्होंने अपना धर्म बदलकर क्रिश्चियन बन गई.

4. बचपन से डांस और एक्टिंग में माहिर राखी को पॉपुलैरिटी से प्यार रहा है. फिल्मों में काम के लिए उन्होंने कई कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, लेकिन सफल नहीं हो पाईं. असफल होकर भी राखी ने इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों से कॉन्टेक्ट बना लिया था, इसी के जरिए उन्हें फिल्मों में आइटम नम्बर पर डांस करने का मौका मिलने लगा.

5. साल 1997 में आई निर्देशक अमित सूर्यवंशी की फिल्म अग्निचक्र में पहली बार आइटम नम्बर करने का मौका मिला. इस गाने का नाम था ‘गोल-गोल आंख’ था. इस फिल्म में राखी का नाम रूही सावंत लिख कर आया था. इसके बाद राखी ने कई फिल्मों में आइटम नम्बर किया. 

6.साल 2006 में राखी को मीका सिंह ने अपने बर्थडे पार्टी बुलाया और अचानक उन्हें Lip Kiss कर लिया. इसके बाद ये खबर सुर्खियां बन गई और राखी इस इंसिडेंट को कोर्ट तक ले गईं.

7. इसके बाद साल 2006 में ही उन्हें बिग बॉस सीजन 1 में कंटेस्टेंट के रूप में बुलाया गया. राखी टॉप-4 कंटेस्टेंट में रहीं और फाइनल में रनरअप भी रहीं. और साल 2009 में राखी सावंत ने अपना दुल्हा स्वंवर के जरिए ढूंढने का फैसला किया. इस रिएलिटी शो में कई लड़कों ने पार्टिसिपेट किया और शो खूब पॉपुलकर हुआ.इस शो में कनाडा से आये एक पंजाबी लड़के ने राखी का दिल जीता जिससे उन्होंने ऑनस्क्रीन सगाई की. 

8. राखी ने हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, तेलुगू, मराठी और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. कई टॉक शो भी होस्ट कर चुकी हैं, इन सबके बाद उन्होंने साल 2014 में अपनी पॉलिटिकल पार्टी ‘राष्ट्रीय आम पार्टी’ की स्थापना की. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी से कैंडिडेट बनकर उतरीं. नॉर्थ मुंबई से उन्हें सिर्फ 15 वोट्स मिले और वे हार गईं. इसके बाद राखी ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ज्वाइन कर ली और इस पार्टी (राष्ट्रीय आम पार्टी) से रिजाइन दे दिया.

अभी हाल ही में राखी सावंत ने गुरमीत राम रहीम पर कमेंट कर सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने कहा कि राम रहीम वियाग्रा पर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वो राम रहीम की पोल खोल सकती हैं. बताया जा रहा है कि राखी सावंत के भाई राकेश, राम रहीम पर एक फिल्म बना रहे हैं. राखी इसमें हनीप्रीत की भूमिका निभाएंगी.

 

Comments (0)
Add Comment