बहराइच — जिला अस्पताल में लगातार हो रही मासूमों की मौत के मामले पर प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है । समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने जनपद पहुंच जिला अस्पताल में भर्ती मासूमों को देखने के साथ ही उनके परिजनों से मुलाक़ात की ।
जिला अस्पताल के बाद चौधरी संक्रामक रोगों से दो सगे भाइयों भी मौत की जानकारी मिलने पर उनके घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी । भ्रमण के बाद पत्रकारों से बात करते हुये उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार व आर एस एस प्रमुख पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि जिले में संक्रामक रोगों से 80 से अधिक बच्चो की मौत के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में आने की जरूरत तक नही समझी और न ही कली वक्तव्य दिया । इससे साफ जाहिर होता है । कि सरकार मासूमों की मौत को लेकर पूरी तरह संवेदनहीन है । उन्होंने आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के हर रोज बदलते बयानों को लेकर उन्हें दिमाग की दवा लेने की बात तक कह डाली ।
जिला अस्पताल में संक्रामक रोगों से डेढ़ माह में 80 से अधिक मासूमों की इलाज के दौरान मौत की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने आज अस्पताल पहुंच वहां भर्ती बच्चों का हाल जाना । उन्होंने परिजनों से बात कर हो रहे इलाज की भी जानकारी ली । जिला अस्पताल से वो संक्रामक रोगों की चपेट में आकर एक परिवार के दो सदस्यों की मौत पर उनके घर पहुंच सांत्वना दी ।
जिला अस्पताल व पीड़ितों से मुलाक़ात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुये प्रदेश सरकार के साथ ही आर एस एस प्रमुख पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि लगातार मासूमों की मौत होने के बाद भी स्वस्थ्य मंत्री का जिले में न आना और न ही कोई बयान देना सरकार की संवेदनहीनता का परिचायक है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी फैल है । एक तरफ मासूम मर रहे हैं तो दूसरी तरफ झूठे एनकाउंटर करवा कर सरकार वाहवाही लूट रही है । भाजपा व आर एस एस ने सिर्फ लोगों को लड़ाने का काम किया है । उन्होंने आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुये कहा कि उन्हें अपने दिमाग की दवा करानी चाहिये । प्रदेश सरकार सिर्फ झूठे वादे कर रही है । न तो लोगों को नौकरी मिल पा रही है और न ही रोजगार दे पा रही है । जनता का ध्यान बाटने के लिये सपा सरकार की और से की गयी नियुक्तियों की जांच करायी जा रही है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)