दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली है। जेनिफर ने मिस्र के 30 वर्षीय घुड़सवार नायल नासर से शादी की है। जेनिफर और नासर की शादी के अवसर पर शनिवार दोपहर को एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी रखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर और नासर शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधे जिसे उन्होंने बहुत सीक्रेट रखा था। ये विवाह समारोह न्यूयॉर्क की नॉर्थ सलेम स्थित 142 एकड़ की संपत्ति के गार्डन में रखा गया था जिसमें करीब 300 लोग शामिल हुए थे। नासर 2017 से ही जेनिफर को डेट कर रहे थे। दोनों ने स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से एक साथ ग्रेजुएशन किया है। साल 2020 में दोनों ने एक ट्रिप के दौरान अपनी सगाई की घोषणा की थी।
जेनिफर ईसाई हैं जबकि नासर मुस्लिम:
बिल गेट्स की बेटी जेनिफर और नासर के प्यार के बीच जाति या धर्मं कोई रोड़ा नहीं बना। अलग अलग धर्म से होने के बावजूद दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ रह्ने का वादा किया। अभी कुछ दिन पहले अलग हुए बिल और मिलिंडा गेट्स अपनी बेटी की शादी में एक साथ नजर आए और एक आदर्श माँ बाप की तरह सभी रीति रिवाजों का निर्वहन किया।
इतने रूपये हुए खर्च:
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सामारोह में सिर्फ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया था। इसमे कुछ सेलिब्रिटीज और राजनेता भी शामिल थे। इस समारोह में मेहमानों को मशहूर फ्रेंच शेफ जीन गॉर्जिस के हाथ से बने लॉब्स्टर डिश और पास्ता जैसी चीजें परोसी गई थीं। इस दो दिन के आयोजन की जिम्मेदारी मशहूर वेडिंग प्लानर मार्सी ब्लम को दी गई थी जिसका अनुमानित खर्च करीब दो मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 15 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)