आकाशवाणी केंद्र के ट्रांसमीटर क्षेत्र में अचानक से एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुआ आराम से धूप सेक रहा था।तभी आकाशवाणी केंद्र के किसी कर्मी ने तेंदुए की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस वीडियो के बाद से आकाशवाणी केंद्र में जाने आने वाले कर्मचारी दहशत में है।उधर वन विभाग को सूचना मिलने पर वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को वहां से भगा दिया।
नजीबाबाद के आकाशवाणी केंद्र के ट्रांसमीटर के पास झाड़ियों के बराबर में एक तेंदुआ धूप सेकता हुआ एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है।इस वायरल वीडियो के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।उधर आकाशवाणी के कर्मचारी द्वारा आराम कर रहे तेंदुए की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की गई है। इन वायरल वीडियो के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। उधर कर्मचारी द्वारा वन विभाग को सूचना देने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी ने तेंदुए को मौके से भगा दिया है। यह तेंदुआ जंगल के इलाके से निकलकर आकाशवाणी केंद्र पहुंच गया था। तेंदुए को लेकर नजीबाबाद के डीएफओ मनोज कुमार शुक्ला ने फोन पर जानकारी दी कि आकाशवाणी केंद्र के कर्मचारी द्वारा उनके विभाग को सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने तेंदुए को जंगल की तरफ भगा दिया है। बाकी क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। कोई घटना ना हो इसके लिए वन विभाग के कर्मचारी अपनी नजर आकाशवाणी के आसपास के क्षेत्र में रखे हुए हैं।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)