कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बीच देश के कोने-कोने से अजीबों-गरीब वाले मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में तेलंगाना में किसान को खुदाई में सोने-चांदी से भरा मटका मिला है. वहीं अब खबर बिहार के हाजीपुर से आई है. जहां हैंडपंप से सोना निकलता देख पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गया. इस खबर के फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
ये भी पढ़ें..यूपी शिक्षक भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा, दो टॉपर गिरफ्तार
बता दें कि हैंडपंप से निकला सोना ऐतिसाहिक नहीं बल्कि चोरी का है. जी हां, वैशाली पुलिस और एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए सोना लूट कांड मामले में दो कुख्यात अपराधियों समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपियों के पास से लूट का 8 किलो सोना बरामद हुए हैं. बड़ी बता तो यह कि एक बदमाश ने हैंडपंप के नीचे सोना दबाकर रखा था, जिसे उखाड़कर पुलिस ने बरामद किया तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई.
दिनदहाड़े 51 किलो लूटा था सोना
दरअसल मामला 23 नवंबर 2019 का है जब अपराधियों ने नगर थाना के सिनेमा रोड स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के शाखा में दिनदहाड़े 51 किलो सोने को चोरी कर लिया था. उसी दिन से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. मामले के अंतर्गत अब तक पुलिस को 17 किलो सोना मिल चुका है इससे पहले पुलिस ने 9 किलो सोना बरामद किया था. पुलिस ने बताया कि, लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी चल रही थी.
हैंडपंप से निकला सोना…
मामले की छानबीन करते हुए जब पुलिस ने कुख्यात विजेंद्र शर्मा के लालगंज बलुआ बसंता घर में धावा बोला तो हैंडपंप से सोना निकलने लगा. ये देख पुलिस ने चापाकल ही उखाड़कर रख दिया. पुलिस ने वीरेंद्र के भाई की पत्नी शांति देवी को भी हिरासत में लिया है. इसके अलावा समस्तीपुर के पटोरी में कुख्यात धर्मेंद्र गोप की महिला रिश्तेदार एमपी देवी को भी पकड़वर जेल में डाला है.
ये भी पढ़ें..अनलॉक-1ः यूपी के इन शहरों में बढ़ा कोरोना का ज्यादा खतरा