बिहार के पूर्व सीएम व आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजप्रताप यादव बिजनेसमैन बन गए है. तेजप्रताप अब मार्केट में बाबा रामदेव के टक्कर में देशी प्रोडक्ट उतारे हैंं.
ये भी पढ़ें..होटल में महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मना रहे थे सीओ साहब, अचानक पहुंचा पत्नी का…
बता दें कि तेजप्रताप ने इसकी शुरुआत ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ अगरबत्ती बनाने से की है. बाजार में सारे प्रोडक्ट LR के नाम से ब्रांडिंग की गई है. तेजप्रताप ने अपनी कंपनी का नाम लारा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रखा है. लारा मुख्य रूप से लालू-राबड़ी के नाम से मानी जा रही है, जिसे छोटे रूप में लारा कहा जाता है. सारे प्रोडक्ट की खासियत है कि सभी को नेचुरल और हर्बल रूप से तैयार किया जा रहा है. अब कई तरह के साबुन भी तैयार किये जा रहे है. यहां काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि सभी साबुन कई तरह के फूल से ही तैयार किये जा रहे है.
फूलों से तैयार हो रहे प्रोडक्ट
तेजप्रताप के दावे के मुताबिक, लारा कंपनी द्वारा तैयार किये जा रहे सभी प्रोडक्ट हर्बल और नेचुरल तरीके से तैयार किया जा रहा है. वायरल हो रहे एक वीडियो में आरजेड़ी कार्यकर्ता के साथ तेजप्रताप यादव सभी प्रोडक्ट की जानकारी दे रहे है.
लालू के अंदाज में भाषण देने वाले आरजेड़ी कार्यकर्ता कृष्णा यादव सभी प्रोडक्ट की जानकारी देते हुए बता रहे है कि LR के नाम से ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ अगरबत्ती भी बनाई जा रही है जो बाजार में सबके लिए उपलब्ध है. पटना में इसके लिए बड़े शो रूम भी खोलने की तैयारी है जहां सभी प्रोडक्ट को बेचा जाएगा.
लालू के खटाल में तैयार हो रहे प्रोडक्ट
बता दें कि लारा के नाम से बनाये जा रहे सभी प्रोडक्ट लालू प्रसाद यादव के पुराने उस खटाल में तैयार हो रहे जहां बड़े संख्या मे लालू गाय पालते थे. इस खटाल में लालू प्रसाद के सैकड़ो गाय हुआ करती थी, जो हमेशा चर्चा में रहा करती थी.
यहां से हजारों लीटर दूध हर दिन बाजार में जाता था. लालू प्रसाद मुख्यमंत्री रहते और उसके बाद के सभी अक्सर यहां जाया करते थे. यहां बड़े संख्या में कारीगर लगाए गए है, जो दिन रात काम कर प्रोडक्ट तैयार कर रहे है.
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)