Bihar Rain: बिहार में बुधवार को आकाशीय बिजली ने जमकर तांड़व मचाया। बिहार में अचानक मौसम में आए बदलाव ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में बिजली आफत बनकर टूट पड़ी। इस दौरान आकाशीय बिजली (lightning) की चपेट में आने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से बेगूसराय में पांच, मधुबनी में तीन, दरभंगा में दो और अररिया में एक व्यक्ति शामिल है।
बेगूसराय में पांच की मौत
बेगूसराय जिले के अलग-अलग इलाके में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। वहीं मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत वार्ड संख्या 4 निवासी रमण कुमार महतो की पत्नी दुर्गा देवी (47 वर्ष) बारिश में अपना गोइठा ढकने गई थी, तभी वज्रपात की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ननौर पंचायत के अलपुरा गांव में पिता-पुत्री गेहूं के बोझ को पॉलीथिन से ढकने के लिए खेत में गए थे। उनके साथ उनका बेटा भी था। अचानक वज्रपात से पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा बाल-बाल बच गया।
दरभंगा में दो की गई जान
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज बारिश और वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। लदहो पंचायत के कटैया गांव निवासी स्वर्गीय लखन चौपाल के 68 वर्षीय पुत्र जवाहर चौपाल सुबह 8 बजे गेहूं की थ्रेसिंग के लिए अपने खेत में गए थे। तभी वज्रपात की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिले की दूसरी घटना में रोहर-महमूदा पंचायत के महमौदा गांव में अजीत यादव के घर पर सुबह करीब 11 बजे बारिश के दौरान वज्रपात हुआ। इससे घर में बैठे उनके 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौत हो गई।
अररिया में अधेड़ की मौत
अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परवाहा पंचायत के घिवाहा वार्ड नंबर 2 में मंगलवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से परवाहा के वार्ड नंबर 2 निवासी मोहम्मद गफूर के पुत्र 50 वर्षीय मोहम्मद शब्बीर की मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)