बिहार चुनावः RJD का घोषणा पत्र जारी, तेजस्वी ने की वादों की बौछार…

RJD ने अपने घोषणा पत्र में 10 लाख नौकरी और कर्जमाफी समेत किए कई वादें..

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का कॉमन संकल्प पत्र घोषित होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपना अलग से मेनिफेस्टो जारी किया है. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने घोषणा पत्र वादों की बौछार कर दी.

तेजस्वी यादव ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है.इस दौरान पटना में तेजस्वी यादव, मनोज झा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें..खुशखबरी ! सरकारी कर्मचारियों की बढ़ सकती है सैलरी, ये है सरकार का प्लान

आरजेडी (RJD) ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों से कई वादे किए हैं. इसमें 10 लाख नौकरी देने के अपने पुराने बयान को दोहराया है. इसके अलावा पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया है. यही नहीं RJD ने पत्र में कहा सरकारी नौकरियों का फॉर्म भरने के लिए बिहार के युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

ये है आरजेडी के घोषणा पत्र की मुख्य बातें…

सरकारी नौकरियों के 85 फीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होंगे.

आरजेडी ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है.

नए उद्योगों के लिए नई नीति लाई जाएगी, नए उद्योग स्थापित करने के लिए टैक्स नहीं देगा पड़ेगा.

संविदा शिक्षकों और उर्दू शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की जाएगी.

किसान आयोग, व्यावसायिक आयोग, युवा आयोग और खेल आयोग का गठन किया जाएगा.

राज्य की जीडीपी का 22 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.

किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा और सीसीटीवी लगाए जाएंगे.

बुजुर्गों और गरीबों का पेंशन 400 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति महीने किया जाएगा.

किडनी मरीजों के लिए मुफ्त डायलासिस की व्यवस्था होगी.

हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का गठन किया जाएगा.

’50 साल का उम्र पूरा कर चुके सरकारी कर्मचारी जो ठीक परफॉर्म नहीं करते हैं उन्हें आवश्यक सेवा निवृति दी जाएगी’-पुराने सरकार के इस आदेश को वापस लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

assembly election 2020Biharhindi newsmanifestoPATNA NEWSrjdTejashwi Yadav
Comments (0)
Add Comment