बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण में सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्यशियों को मैदान में उतार दिया है। पहले चरण को लेकर जहां विभिन्न दलों ने प्रचार कार्यक्रमो का आगाज कर दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ( BJP) ने तीसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें..शरद यादव के बेटी कांग्रेस में हुई शामिल, यहां से लड़ सकती हैं चुनाव
कुल छह महिलाओं सहित 35 उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने शामिल है। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह कि छातापुर से विधायक नीरज सिंह बबलू को पार्टी ने फिर से चुनाव मैदान में उतारा है।
दिवंगत अभिनेता सुशांत के चचेरे बड़े भाई नीरज सिंह
बता दें कि नीरज सिंह, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे बड़े भाई हैं। भाजपा (BJP) के केंद्रीय कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक पार्टी ने रामनगर(एससी) सीट से विधायक भागीरथी देवी को फिर पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। नरकटियागंज से रश्मि वर्मा, परिहार से गायत्री देवी, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा(एससी) से कविता पासवान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
ये रही BJP की लिस्ट…
ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )