बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण का मतदान जारी है. वहीं इस वक्त की बड़ी खबर आ रहा है कि यहां वोटिंग के दौरान एक पोलिंग एजेंट और मतदाता की मौत हो गई है.
पहली घटना नवादा जिले के हिसुआ के फुलमा बूथ की है, जहां मतदान के दौरान ही पोलिंग एजेंट ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरी घटना हतास की है जहां वोट देने आए एक वोटर की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें..यूपी पुलिस के एक और सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
हार्ट अटैक से पोलिंग एजेंट की मौत…
मिल रही जानकारी अनुसार कृष्णा सिंह नाम के एजेंट को मतदान के दौरान ही हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है वहीं शव को सदर अस्पताल ले जाया गया है.
वोट डालने आए वोटर की मौके पर मौत….
जबकि रोहतास में वोट देने आए एक वोटर की मौत हो गई. मृतक की पहचान 65 वर्ष के हीरा महतो के तौर पर हुई है. घटना जिले के संझौली के मध्य विद्यालय उदयपुर की है जहां हीरा मतदान केंद्र संख्या 151 पर वोट देने आये था और उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि जब वो चुनाव मतदान के लिए कतार में थे उसी दौरान बेहोश होकर गिर गए. जब तक लोगों को कुछ समझ में आता हीरा लाल की मौत हो चुकी थी.
16 जिलों की 71 सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. बिहार में सुबह 11 बजे तक 15 फीसदी मतदान हो चुका है.
ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )