Suicide: बिहार के भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय चौक के पास एक होटल के कमरे में गुरुवार 3 अप्रैल को तड़के युवक-युवती का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने कहलगांव से रोशन भारती (22) और झारखंड के गोड्डा जिले से साक्षी कुमारी (21) का शव बरामद किया।
सुसाइड नोट बरामद
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिससे पता चलता है कि रोशन और साक्षी पिछले पांच साल से प्रेम संबंध में थे और उनके परिवार वाले उनके प्यार के खिलाफ हैं और नहीं चाहते कि उनकी शादी हो। रोशन एक होटल में काम करता था और साक्षी कुमारी भागलपुर में पढ़ाई कर रही थी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
शादी के लिए राजी नहीं थे प्रेमी युगल के परिजन
भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत ने पीटीआई वीडियो को बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो पाया कि कमरा अंदर से बंद था। हमने दरवाजा तोड़ा और कमरे में एक पुरुष और एक महिला के शव लटके हुए मिले। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन प्रेमी युगल के परिवार उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे। इस वजह से दोनों ने आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)