बिग बॉस के सेट पर चला सरकारी बुलडोजर!

मनोरंजन डेस्क — बिग बॉस जैसे-जैसे अपने पीक प्वाइंट पर पहुंच रहा है. उससे जुड़ी नई-नई खबरें सुनने को मिल रही हैं. अब खबर है कि लोनावला म्युनिसिपल काउंसिल ने सोमवार(4 दिसंबर) बिग बॉस के सेट पर बुलडोजर चलवा दिया. यह बुलडोजर यहां बने 13 अवैध टॉयलेट्स को तुड़वाने के लिए चलवाया गया.

हालांकि बिग बॉस के स्टाफ ने इसका विरोध किया. लेकिन यह सब बेकार रहा क्योंकि इस मामले में प्रोड्यूसर्स को पहले ही नोटिस भिजवा दिया गया था. एलएमसी के सीईओ सचिन पवार ने कहा, ‘हमने उन्हें 27 नवंबर को नोटिस भेजा था. लेकिन जब सात दिनों के बाद भी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, तब वहां बने अवैध टॉयलेट्स को तोड़ दिया गया.’

उन्होंयने बताया कि उन 13 टॉयलेट ब्लॉक्स के अलावा वहां कुछ ऐसे ब्लॉक्स भी थे, जिनके निर्माण के लिए मंजूरी दी गई थी. उन्हें  जस का तस छोड़ दिया गया है.पवार ने बताया कि यह कार्रवाई बॉम्बे प्रोविंशियल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट के तहत की गई है. इस एक्ट के तहत किसी अवैध निर्माण के खिलाफ नोटिस भेजने के 1 दिन के अंदर ही उसे गिराया जा सकता है.

 

Comments (0)
Add Comment