कानपुर — हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां शुक्रवार रात करीब 1 बजे तेज धमाके साथ पटरी से उतर गईं। यह हादसा कानपुर के नजदीक रूमा गांव के पास हुआ।
हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।हालांकि अभी किसी के मरने की सूचना नहीं है।वहीं घटना की जानकारी मिलने ही डीएम, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। हादसे में जख्मी लोगों का नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बता दें कि हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (अप, 12303) शुक्रवार देर रात करीब एक बजे कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पता चला है कि ट्रेन दो हिस्सों में बंटने के बाद बेपटरी हो गई। 12 डिब्बे पलटने की सूचना मिली है। इनमें 8 एसी कोच और पैंट्रीकार हैै। 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।
वहीं हादसे के तुरंत बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जो इस प्रकार हैं- हावड़ा (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660। एनडीआरफ की एक टीम मौके पर मौजूद है। 45 सदस्यीय यह टीम यात्रियों को रेस्क्यू कर रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेलवे ने कहा है कि कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
(रिपोेर्ट-दुर्गेश मिश्रा,कानपुर)