अपराध और अपराधियों से जूझ रही प्रतापगढ़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

प्रतापगढ़ —  जेठवारा पुलिस ने इलाके के भावनपुर में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

जहां से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित रिवाल्वर, तमंचे, कारतूस और असलहे बनाने के उपकरण के साथ ही एक चोरी की बाइक व चार हजार दो सौ रुपये भी बरामद हुई। गिरफ्तार पांच अभियुक्त जेल भेज गए । 

दरअसल जेठवारा पुलिस भारी बल के साथ बाबूगंज के पास लोनी नदी पल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी डेरवा की तरफ से दो बाइकों पर चार लोग आते दिखे लेकिन पुलिस देख दोनों बाइक चालको ने बाइक रोककर मुड़ने लगे तो पुलिस ने दोनों बाइकों समेत चारो को दबोच लिया। तलाशी के दौरान चारो के पास से तमंचे आठ कारतूस बरामद हुआ इतना ही नही दोनों बाइके भी चोरी की निकली।

इसके बाद पूंछतांछ में पता चला कि ये चारों अवैध असलहों की मार्केटिंग का काम करते है और इलाके के भावनपुर में खण्डहरनुमा घर मे सईद असलहे बनाने का काम करता है। पकड़े गए लोगो की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश दी तो सईद असलहा बनाते पुलिस के हत्थे चढ़ गया जहा से भारी बरामदगी हुई। 

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Comments (0)
Add Comment