बड़ी कामयाबी : एक माह में तीसरी अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

एटा– उत्तरर प्रदेश में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपराधियों और अपराधों पर काफी शिकंजा कसे हुए है उसके बाद भी अपराधी सुधरने का नाम नही ले रहे है। वही सरकार ने पुलिस को इन अपराधियो से शख्ती से निपटने के लिए सख्त निर्देश दिए है।

जिसके मद्देनजर अवैध असलहा फैक्ट्रियो पर नकेल कसते हुए आज जिले की पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर मौके से 10 बने और 2 अधबने तमंचों के साथ भारी मात्रा में शस्त्र तथा इनको बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये है।

पुलिस ने मौके से एक शातिर अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अलीगंज कोतवाली के फतेहपुर गॉंव में घर में लंबे समय से चल रही इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री में अवैध असलहों का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जा रहा था। जिसको मुखीबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सुदेश उर्फ नन्हें काफी समय से इस कारोबार में लिप्त था। वही छापेमारी के दौरान इसका मास्टर माइंड पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, और आपको बताना चाहेंगे कि एक माह में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का ये तीसरा खुलासा है और यहां सैकड़ो की संख्या में अवैध असलाह बरामद भी किये गए। 

लेकिन अब सवाल ये उठता है कि जिले में आखिर किसके इशारे पर ये असलहा फैक्ट्रियां फल, फूल रही है। वैसे भी प्रदेश में एटा जनपद को तमंचा बनने के नाम से पहले से ही काफी बदनाम रहा है। वहीं पुलिस गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से पूछताछ कर अवैध असलहों के कारोबार से जुडें मास्टर माइंड सहित अन्य आरोपियो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment