मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में फसे बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को आज पूरे 25 दिनों के बाद बेल मिल गयी है। आर्यन के बेल को लेकर पिछले तीन दिनों से बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। वहीं आर्यन के साथ इस केस में फंसे अरबाज और मुनमुन धमेचा को भी जमानत पर रिहा कर दिया जायेगा। आर्यन के केस पर लम्बे इंतजार के बाद फैसल आ चुका है और अब आर्यन खान अपने घर वालों के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर सकेंगे।
25 दिन बाद मिली बेल:
क्रूज शिप ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को बेल दे दिया है। आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने बताया कि तीन दिन तक दलीलें सुनने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में फंसे तीनों आरोपियों को बेल दे दिया है।
आदेश के बाद आयेंगे जेल से बाहर:
आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि, मुझे खुशी है कि उन्हें बेल मिल गई। उन्होंने आगे कहा कि (आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट) अदालत से आदेश जारी होने के बाद जेल से बाहर आयेंगे। वकील मुकुल रोहतगी पूर्व एजी हैं। जो आर्यन की जमानत के लिए पिछले कुछ दिनों से बॉम्बे हाई कोर्ट में लड़ रहे हैं। वहीं इस मामले में उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक सामान्य मामला है – कुछ फायदा और कुछ नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)