मेरठ — जैसे-जैसे महाशिवरात्रि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे मेरठ में कांवरियों का रस दिखने लगा है ।क्योंकि हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर शिव भक्त कांवड़िए अपने-अपने गंतव्य को जाने लगे है।
जिसको देखते हुए मेरठ एनएच-58 पर स्थित वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा की 12 लेनों में से चार लेन को कांवरियों के लिए फ्री कर दिया गया है। हरिद्वार से आने वाले कांवरियों को इन 4 लेन पर टोल नहीं देना होगा। इसके अलावा टोल प्लाजा ने कांवरियों के लिए रात गुजारने, खाने-पीने से लेकर सुरक्षा के खासा इंतज़ामात किए हैं । साथ ही एनएच-58 के 78 किलोमीटर एरिया पर कई एंबुलेंस की ड्यूटी लगाई गई है जिससे किसी भी कांवरिया को चिकित्सा की भी कोई कमी ना रहे।
आपको बता की अभी शिवरात्रि के पांच-छह दिन शेष है इसलिए अभी केवल दूर दराज वाले ही कांवरिया मेरठ से होकर गुजर रहे हैं इसीलिए केवल चार लेन फ्री की गई है। लेकिन एक दो दिन बाद जैसे-जैसे कांवरियों की भीड़ बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे टोल को पूरी तरह से फ्री कर दिया जाएगा। बता दें कि इस टोल प्लाजा की प्रतिदिन इनकम 20 से 25 लाख होती है तो 6 दिन टोल फ्री करने पर लगभग सवा करोड रुपए का राजस्व का नुकसान हो सकता है।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)