बड़ी खबर: भारत के लिए बुरी खबर….डिफेंस चीफ बिपिन रावत का निधन

इस समय की सबसे बड़ी खबर डिफेंस चीफ बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है।

इस समय की सबसे बड़ी खबर डिफेंस चीफ बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। आज सुबह तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत और उनके परिवार समेत कुल 14 लोग सवार थे। जिसमें से बिपिन रावत और उनके परिवार समेत 13 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।

कुन्नूर में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर:

हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के सुलुर अड्डे से वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज कॉलेज (डीएससी) जा रहा था। सेना का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के पर्वतीय नीलगिरि जिले के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में धुंध छा गई।

https://twitter.com/ArjunVerma01/status/1468498994187755520?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1468498994187755520%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjournalistcafe.com%2Farmy-helicopter-crashes-chief-of-defense-staff-bipin-rawat-and-many-officers-were-on-board%2F

वायु सेना ने ट्वीट करके दी जानकारी:

वायुसेना ने ट्वीट कर कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई है। इंडियन एयर फोर्स का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।’

हेलिकॉप्टर में इतने लोग थे सवार:

बता दें कि ऑफिसियल सूत्रों के माध्यम से लगातार ये जानकारी सामने आ रही है कि चीफ बिपिन रावत समेत  हेलिकॉप्टर में सवार 13 लोगों का निधन हो गया है।

 

 

ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Army Helicopter CrashBipin Rawatbreaking newsCDS General Bipin Rawathindi newsIndian Armylatest hindi newslatest newsNews in HindiTaza samachar
Comments (0)
Add Comment