हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, एक की मौत, गनीमत थी कि…

एटा– एटा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही फिर से सामने आई । बिजली के हाईटेंशन लाइन के झूलते तार अब लोगों के लिए हादसों का सबब बन रहे है ।

बिजली विभाग अधिकारियो की घोर लापरवाही के चलते हाईटेंशन लाइन के झूलते तार के चलते उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक प्राइवेट बस में 40 से ज्यादा सवार यात्री बस के खराब होने के चलते बस से उतर चुके थे , लेकिन बस की छत से अपना सामान उतारते समय एक यात्री बिजली की 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के नीचे झूलते तार की चपेट में आने से उसमें सवार एक व्यक्ति की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर लोगो ने बताया कि बस में भी करेंट उतर आया था। वो तो गनीमत थी कि 40 से ज्यादा सभी बस सवारी बस से नीचे उतर गई थी नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, जो टल गया। 

बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली के गंजडुडवारा रोड़ पर शिवसिंहपुर तिराहे के समीप एटा से गंजडुंडवारा जा रही प्राइवेट बस अचानक हाईटेंशन लाइन के नीचे खराब हो गयी। बस खराब होने के चलते सभी यात्री उसमे से उतर चुके थे। इसी दौरान 52 वर्षीय फ़ैयाज़ खाँ नामक शख्स बस के ऊपर रखी अपनी एल्युमीनियम की साईड को उतारने बस की छत ऊपर चढ़ गया था । इसी दौरान बस के ऊपर झूलते बिजली हाईटेंशन के तार से सामान उतारते समय टच हो गया जिससे उसमे करंट उतर आया और फैय्याज चपेट में आ गया । करंट की चपेट के चलते वो बस के ऊपर से गिर गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। 

घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा गया। आक्रोशित लोगो ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन के झूलते तार के चलते जनपद में आये दिन कई हादसे हो रहे है । आपको बता दें कि 3 महीने के भीतर बिजली विभाग की लापरवाही से जनपद में आधा दर्जन से ज्यादा मौत हो चुकी है उसके बावजूद भी बिजली विभाग सुधरने का नाम नही ले रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर लोगों को शॉंत किया और मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Comments (0)
Add Comment