सीएम योगी की सुरक्षा में बडी चूक, काफिले के आगे कूदा युवक

लखनऊ — राजधानी लखनऊ में शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है.यहां एक युवक सीएम के काफिले का आगे कूद गया.वहीं इस घटना को देख पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

 

बता दें कि सीएम योगी विधानसभा के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ.घटना हजरतगंज इलाके की है.हालांकि सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों ने युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक का नाम श्यामजी मिश्रा है और वह सोनभद्र का रहने वाला है.

श्याम मिश्रा का आरोप है कि भाजपा के जिला अध्यक्ष और विधायक अवैध रूप से खनन कर रहे हैं. जिससे वो आहत होकर मुख्यमंत्री की काफिले के सामने कूद गया.पुलिस टीम पीड़ित युवक से पूछताछ कर रही है कि उसके आरोपी में कितनी सच्चाई है. बता दें, कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह विधानसभा के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे. 

Comments (0)
Add Comment