फतेहपुर में विद्युत विभाग का बड़ा खेल,हजम कर डाले लाखों के उपकरण,किसान परेशान

फतेहपुर– केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर सूबे की योगी सरकार विद्युत को लेकर सभी बहुत ही संदीजा हैं और दोनों ही सरकारों की पहली प्राथमिकता में विद्युत आती है। सरकार तमाम तरह की योजानाएं चलाकर लोगों को फायदा भी पहुंचा रही हैं, लेकिन सरकार चाहे लाख सख्ती कर ले विभाग के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

ताजा मामला फतेहपुर के विद्युत भण्डार केंद्र का है; जहां जूनियर इंजीनियर अविनाश यादव ने बाकायदा लिखकर विभाग के भ्रष्टाचार को उजागर किया है। फतेहपुर के विद्युत भण्डार केंद्र से ग्रामीण इलाकों में सिंचाई के लिए किसानों को ट्रांसफार्मर, खंभे, बिजली के तार समेत कई समान दिए जाते हैं, जिसकी फीस बाकायदा जमा भी होती है। 

लेकिन शिकायतकर्ता जूनियर इंजीनियर की माने तो उसके क्षेत्र में करीब सात लाख का सामान फर्जी दस्तखत और फर्जी पत्रांक के जरिए ठेकेदार से मिलकर हजम कर लिया गया। वहीं दस्तावेजों में साफ तौर पर जेई ने लिखा है अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी और अधिशाषी अभियंता के दस्तख्तों को फर्जी बताया गया हैं। वहीं जेई कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतराते रहे। लेकिन जेई की लिखित में दी गई शिकायत ने विभाग में मौजूद भ्रष्टाचार की परते उधेड़ कर रख दीं। हमारे हाथ लगे दस्तावेजों में बिल्कुल साफ दिख रहा है कि आखिर किस तरह से विभाग लूट का कारोबर चल रहा है और फरियादी सैकड़ों चक्कर कटने के बाद भी सामान के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। वहीं जब विभाग के जिम्मेदारों से बात की गई  तो सभी एक दूसके के ऊपर टोपी रखने का काम करते दिखे।

(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर ) 

Comments (0)
Add Comment