स्पोर्ट्स डेस्क — विश्व कप में अपने तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में चोट के कारण तीन हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं.
धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बलल्लेबाजी के दौरान नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर चोट लगी थी. चोट की वजह से धवन इस मुकाबले में फील्डिंग नहीं कर पाए थे.
दरअसल धवन के अंगूठे के स्कैन के बाद फ्रैक्चर की मंगलवार को रिपोर्ट आई है. बताया जा रहा है कि ऐसे में धवन को इस चोट से उबरने के लिए कम से कम तीन हफ्ते से अधिक का समय लग सकता है.आपको बता दें कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में भारत की जीत के हीरो धवन को तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद अंगूठे में लगी थी.
चोटिल होने के बावजूद धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में 109 गेंद में 117 रनों शनदार शतकीय की पारी खेली. धवन हालांकि चोट के कारण फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्डिंग किया.
रहाणे,पंत व अय्यर में जंग…
धवन के चोटिल होने के बाद अब टीम में उनकी जगह तीन खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जा रहा है. इन तीन खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का नाम शामिल है.रहाणे इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने वहां पर शानदार शतक भी जड़ा है. जबकि श्रेयस अय्यर और पंत का नाम भी इस रेस में शामिल हैं.
हालांकि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए पंत की राह में उनका अनुभव रोड़ा अटका सकता है. पंत के मुकाबले में राहणे और अय्यर के पास अधिक अनुभव है. वहीं पंत पांच वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है जिसमें वह सिर्फ 93 रन ही बना पाए.