अमरनाथ यात्रा पर बड़े हमले की साजिश नाकाम

न्यूज डेस्क — सुरक्षाबलों ने अमरनाथ यात्रा पर बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया है। शुक्रवार को अधिकारियों ने खुलासा करते हुए बताया कि अमरनाथ यात्रियों पर स्नाइपर से हमले की कोशिश की गई, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे पूरी तरह विफल कर दिया।

सेना की तरफ से बताया गया कि पाकिस्तानी सेना लगातार कश्मीर में शांति भंग करने का प्रयास करती है। कई बार सर्च ऑपरेशन के दौरान बारूदी सुरंगों का भी पता चला लेकिन उनके सभी प्रयास विफल कर दिए गए। सेना के अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में घाटी मेंं स्थिति सुधरी है और आतंकियों की संख्या में भी कमी आई है।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा के रूट पर आतंकियों के एक ठिकाने से सर्च ऑपरेशन के दौरान एक अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-24 बरामद की है। 

वहीं सीआरपीएफ के एडीजी ने कहा कि इस साल अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण रही है। कई बार आतंकी कोशिशें की गईं लेकिन तकनीक के इस्तेमाल से और सुरक्षाबलों के प्रयास से यात्रा को शांतिपूर्वक संचालित करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि जो मिलिटेंट्स सरेंडर करना चाहते हैं उनके लिए दरवाजे खुले हैं। 

Comments (0)
Add Comment