नई दिल्ली — लोकसभा में बुधवार को गोडसे से संबंधित विवादित बयान को लेकर भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर बड़ी कार्यवाई की गई है. भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की 21 सदस्यीय संसदीय सलाहकार समिति से बाहर कर दिया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा के कर्याकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये भी बताया कि साध्वी प्रज्ञा को अब संसद के शीत शत्र में भी हिस्सा लेने से मना करने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बीते बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का हवाला ‘देशभक्त’ के तौर पर दिया. नाथुराम गोडसे को देशभक्त बताने के बाद से राजनैतिक दुनिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
उधर साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मैं उस महिला के बारे में नहीं बोलना चाहता. यह आरएसएस और बीजेपी की आत्मा में है. वह कहीं ना कहीं से निकलेगा. वह गांधी जी की कितनी भी पूजा करें. उनकी आत्मा (आरएसएस) की है. मैं अपना समय खराब नहीं करना चाहता. उनके उपर एक्शन लें.
वहीं चारों तरह हो रही आलोचनाओं के बाद भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संसद में कल का उनका(प्रज्ञा सिंह ठाकुर) बयान निंदनीय है. भाजपा कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती. प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मामलों की संसदीय कमिटी से हटाया गया. बुधवार को लोकसभा में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर उनके खिलाफ यह कदम उठाया गया.