सोनभद्र नरसंहार मामले में सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, डीएम-एसपी पर गिरी गाज

न्यूज डेस्क — यूपी के सोनभद्र कांड मामले में योगी सरकार बड़ी कार्यवाई करते हुए डीएम और एसपी को हटाया गया। उनके ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।

वहीं 1989 में राबर्ट्सगंज के तहसीलदार, एसडीएम के ख़िलाफ़ मुकदमा होगा। मौजूदा एसडीएम, सीओ, सहायक परगना अधिकारी, एसओ, एसआई, सहायक निबंधक संस्पेंड, जितने भी जिम्मेदार जीवित है सब पर मुकदमा दर्ज।

वहीं सोनभद्र कांड में गलत ढंग से जमीन अपने नाम कराने वाले दो पूर्व आईएएस अफसरों की पत्नियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा।अब इस पूरे मामले की जांच डीआईजी एसआईटी जे रविंद्र गौड़ के नेतृत्व में होगी, 3 महीने में इस पूरे मामले में दर्ज किए गए सभी मुकदमों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

बता दें कि तेरह सौ बीघा की जमीन आदर्श सेवा समिति ने अपने नाम की है जिसके ऊपर कारवाई कर कर या पुणे सरकारी दस्तावेज में कार्रवाई पर जमीन दर्ज की जाएगी।

इन पर गिरी गाज...

गौरतलब है कि इस पूरे मामले में 8 अफसरों को हटाया गया है। डीएम एसएसपी, एक एडिशनल एसपी, 3 सीओ समेत 8 अफसरों को हटाया गया है। इसके अलावा नॉन गेस्टेड ऑफीसर में तीन इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, दो सिपाहियों 7 अफ़सर पर कार्यवाही की गई है। 

सोनभद्र और मिर्जापुर में एक लाख हेक्टेयर से अधिक की भूमि फ़र्ज़ी सोसाइटी गठित करके हड़पने का काम अधिकाँश कांग्रेस के समय हुआ है, जाँच समिति 3 महीने में अपनी रिपॉर्ट देगी, ipc की धाराओं में अवैध कब्जा में कार्यवाई करेगी।एक SIT नई गठित की गई है।

Comments (0)
Add Comment