सीतापुर–उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आज पुलिस की मौजूदगी में एक बड़ा हादसा हो गया। यह घटना वाल्मीकी प्रकट दिवस पर शोभा यात्रा के दौरान हुई। जिसमें एक मासूम जिन्दा जल गया।
पूरा मामला जिले के थाना बिसवा कोतवाली का है। यहां वाल्मीकी प्रकट दिवस पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में तरह-तरह के करतब भी कलाकारों के द्वारा दिखाए जा रहे थे। करतब के समय आग का खतरनाक खेल चल रहा था। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि इलाके में हड़कंप मच गया।
दरअसल करतब दिखा रहे शख्स की लापरवाही से भीड़ में मौजूद एक मासूम बच्चा आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह जल गया। गौरतलब है कि पूरा हादसा पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जो कि लापरवाही की इंतहा बयां करने के लिए काफी है। हालांकि मासूम को तत्काल गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।