तेज बारिश के बीच लखनऊ में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर बस डिवाइडर पर चढ़ी

पूरा मामला राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र का है.
तेज बारिश के बीच लखनऊ में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर बस डिवाइडर पर चढ़ी

लखनऊ–उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल है। बारिश की वजह से सड़कों पर तालाब बन गए हैं। इस आफत की बारिश ने कई सड़क हादयों को भी दावत दे दी है।

बारिश की वजह से सड़कों पर हादसे भी बढ़े हैं। प्रदेश के कई इलाकों से सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आईं। पूरा मामला राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र का है, जहां क बस अचानक बेकाबू होकर बीच सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई। यह रोडवेज बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। बस गोमतीनगर फ्लाईओवर पर चढ़ी थी कि अचानक अनियंत्रित होकर रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ गई।

हादसे के वक्त बस में एक दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रोडवेज बस चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश भी  हादसे की वजह बताई जा रही है।

Big accident in Lucknow
Comments (0)
Add Comment