कोच्चि नौसेना बेस पर बड़ा हादसा, हैंगर गिरने से दो नौसैनिकों की मौत

कोच्चि–केरल के कोच्चि स्थित नौसैन्य प्रतिष्ठान में एक हादसे में 2 नौसैनिकों की मौत हो गई। हादसे में 2 से 3 नौसैनिकों के घायल होने की खबर है। 

बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर हैंगर का गेट टूटकर गिरने से यह हादसा हुआ। मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वॉवयरी का आदेश दिया गया है। इस घटना में कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वॉयरी के आदेश दे दिए गए हैं। घटना के बारे में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है। सदर्न नेवल कमांड, इंडियन नेवी की ट्रेनिंग कमांड है। यहां सभी ऑफिसर्स और नाविकों को ट्रेनिंग दी जाती है।

गुजरात के जामनगर, महाराष्‍ट्र के लोनावला, गोवा और ओडिशा में भी ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन कोच्चि की ट्रेनिंग कमांड सबसे बड़ी है।इस घटना में मौके पर ही दो जवानों की मौत हो गई जबकि 3 जवान घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने भी दो जवानों की मौत की पुष्टि कर दी है। हालांकि अभी इनके परिजनों को संपर्क नहीं किया गया है। 

Comments (0)
Add Comment