BHU में नहीं मिला बीमार नर्स को बेड, तड़प-तड़प कर हुई मौत,साथियों ने किया बवाल

वाराणसी — पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सर सुंदरलाल अस्पताल में एक बीमार नर्स को आइसीयू वार्ड में बेड न मिलने से उसकी मौत हो गई। नर्स की मौत के बाद आज उसकी सहयोगियों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

बता दें कि बीएचयू में अस्पताल की नर्स मंजू ए कुमार 35 वर्ष की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद हालत गंभीर होने पर आईसीयू में बेड की मांग की गई। आइसीयू में बेड न मिलने से उनकी मौत हो गई। परिवार के लोग छह घंटे से भी अधिक समय तक बेड पाने का इंतजार करते रहे।

वहीं नर्स की मौत के बाद वहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। सोमवार सुबह नर्सिंग स्टॉफ ने नाराजगी जताते हुए स्ट्रेचर पर शव रखने के बाद वीसी आवास पर प्रदर्शन किया। काफी समझाने पर  इनका धरना समाप्त हुआ है। अब इस इस मामले में एक बार फिर से कुलपति से वार्ता होनी है। 

गौरतलब है कि एम्स जैसी सुविधा देने का दावा करने वाले बीएचयू में अव्यवस्था का आलम यह है कि यहां आईसीयू में सिर्फ 15 बेड ही हैं। अक्सर यहां आने वाले मरीजों को सी समस्या से रू-बरू होना पड़ता है। सोमवार को स्टाफ नर्स की मौत के बाद सभी दावों की पोल खुल गई। आईसीयू में बेड की कमी की वजह से मरीज परेशान होते हैं लेकिन प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।

Comments (0)
Add Comment