मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ब्यूटीशियन नैना उर्फ शिखा की हत्या मामले में पुलिस ने उसके ही पति बीजेपी नेता रजत कैथवास के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज किया है. आरोप है कि भाजपा नेता रजत कैथवास ने एक साल पहले नैना से शादी की थी. कोलार इलाके से बीते 15 अक्टूबर को नैना अचानक लापता हो गई थी. इसके बाद 24 वर्षीय इस ब्यूटीशियन का शव बरामद सीहोर पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग-69 पर मिडघाट सेक्शन के पास मिला था. पुलिस का दावा है कि भाजपा नेता ने एक साल पहले उससे शादी की थी और उसी ने बेरहमी से हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें..पत्नी का था कई लड़कों के साथ शारीरिक संबंध: आहत पति ने की आत्महत्या, बनाया वीडियो
नैना के पिता शारदा पासवान ने भाजपा नेता रजत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शारदा का आरोप है कि रजत ने उनकी बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया था. इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. शादी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. रजत कैथवास खुद को भाजपा की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा में शाहजहांनाबाद मंडल का उपाध्यक्ष बताता है. शारदा का आरोप है कि महीनेभर घर में रखने के बाद रजत ने नैना को यह कहकर भगा दिया कि उसके माता-पिता शादी से खुश नहीं हैं. नैना ने इसका विरोध भी किया, लेकिन रजत ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद बेटी मायके में आकर रहने लगी थी.
केस वापस लेने की दे रहा था धमकी
गौरतलब है कि नैना ने पति रजत के खिलाफ कोर्ट में भरण-पोषण का मामला दर्ज कराया था. इसके साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि आरोपी 15 अक्टूबर को नैना को सलकनपुर मंदिर के दर्शन करने के बहाने भोपाल से लेकर गया था. शारदा पासवान ने पुलिस को बताया है कि रजत केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था. केस वापस नहीं लेने पर हत्या की धमकी देता था.
पुलिस के मुताबिक साजिश के तहत ही वह नैना को धार्मिक स्थल के बहाने सीहोर जिले के बुदनी लेकर पहुंचा. बुदनी के जंगल में नैना की हत्या कर वह भोपाल आ गया. पुलिस उसके माता-पिता से भी पूछताछ कर रही है. रजत के पिता रविशंकर कैथवास मध्य प्रदेश सरकार के स्टेट गैरेज में नौकरी करते हैं, जबकि मां रेखा गृहणी है. शारदा का आरोप है कि उनकी बेटी को रजत के अलावा उसके माता-पिता भी प्रताड़ित करते थे.
ये भी पढ़ें..आर्यन की गिरफ़्तारी से टूट गए हैं शाहरुख खान, हालत हुई खराब
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)