अपनी आवाज के हुनर से खास पहचान बनाने वाली 20 वर्षीय लोक गायिका मैथिली ठाकुर की इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। उनके एक फैसले ने सबका ध्यान उनकी ओर आकर्षित कर दिया है।
ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची ने उठाया 80 किलो का वजन, हैरान रह गए लोग…
दरअसल, मैथिली ठाकुर ने तय किया है कि वो बॉलीवुड में एंट्री नहीं करेंगी। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में गाने से इनकार कर दिया है। यही नहीं लोक गायिका के तौर पारंपरिक गायन जारी रखेंगी।
हर तरफ जमकर हो रही तारीफ
उनके इसी फैसले को जमकर तारीफ हो रही है। खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनके इस फैसले की वाहवाही हो रही है। ट्विटर पर मैथिली ठाकुर की चर्चा जोरों पर है, कई यूजर्स उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं।
बता दें कि मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी से हैं। उनका जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ। अपने खास सिंगिंग टैलेंट वजह से मैथिली ठाकुर को काफी पसंद किया जाता है।
यूट्यूब पर करोड़ों की फैन फॉलोइंग
वो हिंदी, भोजपुरी, मैथिली और कई अलग भाषाओं में गा लेती हैं। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। लोग उनके सिंगिंग टैलेंट की काफी तारीफ करते हैं और उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें..हैवानियत की हदः रेप के बाद विवाहिता की हत्या, प्राइवेट पार्ट में ठूंसा हुआ था कपड़ा…!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )