भोजन बैंक ने दिया कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में 100 जरूरतमन्दों को भोजन

कानपुर– विगत दिनों की भांति लगातार छब्बीसवें रविवार को भी संकल्प सेवा समिति के मिशन भोजन बैंक के द्वारा संकल्प सेवा समिति की पूरी टीम ने कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल रावतपुर में लंच पैकेट तैयार करके  100 जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया। 

संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि संस्था छब्बीस हफ्ते से लगातार कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में भोजन वितरित कर रही है और संकल्प सेवा समिति का उद्देश्य है कि ये भोजन बैंक इसी प्रकार निरंतर चलता रहेगा। भोजन वितरित करने में संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, सचिव विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी, संयुक्त सचिव रघुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा, सदस्य दीपक चौहान, अमन तिवारी, जगदम्बा सिंह, प्रीती तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, योगेश गौर आदि लोग सम्मलित हुए। संकल्प सेवा समिति के द्वारा संचालित भोजन बैंक में सहयोग करने वाले डॉ संगीता सिंह , डॉ यू एस सिंह,रमेश ठाकुर,भीम सिंह,रणविजय सिंह,बबलू सेंगर, आशुतोष,दीपक,आकांक्षा,स्वाती,अनुराग,हिमांशू,शिप्रा,स्मृति,  मनोज गुप्ता,जावेद,परवेज, अभिषेक सेंगर,समर,अनूप,क्षमा गुप्ता,भूपेंद्र आदि लोग शामिल हुए। 

संतोष सिंह ने बताया अगर किसी व्यक्ति को कभी किसी अस्पताल में कोई भी भूख से परेशान व्यक्ति दिखाई दे  9336481234,9919222070,9936157827 पर संपर्क कर सहयोग कर सकते है। संस्था का प्रयास रहेगा कि उस व्यक्ति तक खाने के लिए भोजन उपलब्ध कराया जाए।संस्था भोजन बैंक के अलावा रक्तदान भी करती है संस्था के द्वारा अभी तक 277 लोगो को ब्लड उपलब्ध कराया जा चुका है। किसी भी व्यक्ति को अगर रक्त की जरूरत होती है तो वो सम्पर्क करें अगर उसके पास ब्लड देने के लिए कोई डोनर नही है तो उसको तत्काल ब्लड की व्यवस्था कराई जाएगी। 

(रिपोर्ट – श्वेता सिंह )

Comments (0)
Add Comment