भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन

जालौन — महाराष्ट्र में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी का विरोध जालौन में भी देखने को मिला। जालौन में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुये आज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया…

साथ ही महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस का पुतला फूंका। महाराष्ट्र के सीएम का पुतला फूंकते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने पुतला छीनते हुई उसे बुझाया।

बता दे कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चैत्य भूमि पर दर्शन करबे गये थे वहीं पर वह एक जनसभा भी करने वाले थे लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने चंद्रशेखर आज़ाद को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद से भीम आर्मी द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। 

जालौन में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता अम्बेडकर चौराहा पहुंचे और उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सीएम देवेन्द्र फडणवीस का पुतला फूंका। पुतला फूंकते देख पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल पुतला छीनते हुये उसकी आग बुझाई। बाद में जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप ने बताया कि महाराष्ट्र की सरकार तानाशाही रवैया अपनाये है जिसका ये विरोध है।

(रिपोेर्ट-अनुज कौशिक जालौन)

Comments (0)
Add Comment