लाफ्टर क्वीन के नाम से मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह कुछ महीने पहले ही अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे की माँ बनी हैं। बेटे के जन्म के कुछ दिनों बाद ही भारती ने काम पर वापसी भी कर ली। भारती सिंह ने अपने बेटे की देखभाल करने के लिए एक बेबी सिटर को भी काम पर लगाया है। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि उनकी मेड बच्चे को अकेला छोड़कर वीडियो बनाने में मस्त थी। इस बात की जानकारी खुद भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दी।
ये भी पढ़ें..भारत के लिए आज करो या मरो का मुकाबला, जीत के लिए पंत ने टीम में किया बड़ा बदलाव
भारती सिंह ने मेड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-“समझ में नहीं आ रहा है कि मैंने इसको काम पर रखा है या इसने मुझे। ये मेरी जिंदगी है।” भारती सिंह के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि भारती सिंह ने 3 दिसंबर, 2017 को स्क्रीनराइटर व टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी । दोनों इसी साल 3 अप्रैल को अपने पहले बच्चे के माता -पिता बने हैं। बच्चे के जन्म के बाद अब भारती अपने काम पर भी वापस लौट आईं हैं। अपने काम के साथ-साथ वह अपनी मदरहुड लाइफ भी इंजॉय कर रही हैं।
https://www.instagram.com/reel/Ce3XW25I18t/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f418075c-0af3-4126-a7f0-c65ef9548e4e
बच्चे के नाम का किया खुलासा
भारती और हर्ष ने जन्म के बाद से ही बेटे को प्यार से गोला बुलाते हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो में भारती ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। भारती और हर्ष यूट्यूब पर अपने ब्लॉग में लगातार वीडियो शेयर करते रहते हैं और अपनी जिंदगी की हर छोटी से छोटी बात को फैंस के साथ शेयर करते हैं।
भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी
ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)