नोएडा में नमाज के बाद अब पार्क में रोकी गई भागवत कथा

नोएडा — नोएडा में सार्वजनिक स्थलों व पार्कों में नमाज पर रोक के बाद अब बुधवार को सरकारी जमीन पर होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा को रोक दिया गया.

अधिकारियों कहना है कि इसके लिए समुचित अनुमति नहीं ली गई थी. इससे कुछ ही दिन पहले पुलिस ने चंद निजी फर्मों से उनके मुस्लिम कर्मचारियों को यहां एक सार्वजनिक पार्क में नमाज पढ़ने से रोकने के लिए कहा था.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टर 37 में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार को होना था. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार सुबह एक भूखंड से तम्बू, मंच और लाउडस्पीकर हटवा दिए, जिसका इसके आयोजकों ने विरोध किया. यह भूखंड प्राधिकरण का है.

वहीं प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सचिन सिंह ने बताया, ‘उन्हें कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई है. अगर वे इसे फिर भी करते हैं तो यह गैरकानूनी होगा.वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा की गई इस कार्रवाई से उसका कोई लेनादेना नहीं है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि 100 वर्ग मीटर के इस भूखंड में दो छोटे ढांचे बने हुए थे, जहां पहले भी धार्मिक कार्यक्रम होते थे. 

गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में नोएडा सेक्टर 58 के पुलिस थाने ने 23 कंपनियों को नोटिस देकर यहां के एक स्थानीय उद्यान में उनके मुस्लिम कर्मचारियों को शुक्रवार की नमाज पढ़ने से रोकने को कहा था. इस आदेश को लेकर राजनीतिक विवाद चल रहा है.

Comments (0)
Add Comment