बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को मुल्क ही नहीं गैर मुल्क की बेटियां भी लगा रहीं पंख 

हरदोई — केंद्र सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को अब देश की बेटियां ही नही बल्कि गैर मुल्को की बेटियां भी पंख लगा रही है।आज हरदोई में भारत और नेपाल की बेटियों ने प्रधानमंत्री के इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सड़कों पर जागरुकता रैली निकाली और बेटियों  को बचाने और बढ़ाने का संदेश दिया।

दरअसल आल इंडिया क्रिकेट फेडरेशन के बैनर तले एक त्रिकोणीय क्रिकेट श्रंखला का आयोजन किया गया है। जिसमे भारत बांग्लादेश और नेपाल की महिला टीम प्रतिभाग करेंगी।आगाज़ मैच से पहले नेपाल और भारत की टीम ने सड़को पर बेटियों के लिए मार्च निकाला।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भारत ,नेपाल और बांग्लादेश की महिला टीमें आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। आगाज़ मैच से पहले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान को नेपाल और भारत की महिला टीमों ने आगे बढ़ाने की कोशिश की ,नेपाल और भारत की बेटियों ने आज पूरे शहर में  प्रधानमंत्री के इस अभियान के लिए मार्च निकाला और बेटियों की सुरक्षा पढ़ाई और उनको बचाने और खिलाने  सन्देश दिया।

इस बारे में नेपाल क्रिकेट टीम की सदस्य आरती का कहना है कि हमारे मुल्क में बेटियों को पुरुषों की अपेक्षा कमतर आंका जाता है ऐसे में जब  बेटियाँ बचेंगी ,बेटियाँ पढ़ेंगी तभी ये मुल्क आगे बढ़ेगा आज हम सभी ने यही संदेश दिया है।कुछ यही कहना है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ऐरम खान का की लड़कियों को प्रोत्साहित करें और उन्हें  आगे बढ़ांएं। 

आपको बता दें की नेपाल भारत और बांग्लादेश के बीच त्रिकोणीय मैत्री श्रंखला में अधिकतर महिला खिलाडी अपने -अपने मुल्क के ग्रामीण इलाको की रहने वाली है। भारत में टेन स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ,नेपाल में राइसिंग क्रिकेट क्लब और बांग्लादेश में कुलना क्रिकेट क्लब के ने इन क्रिकेट टीमों का चयन किया गया है और हरदोई में टेन स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ़ इंडियाके तत्वावधान में इसका आयोजन हो रहा है। ये सभी टीमें आपस मे 20 -20  मैच खेलेंगी। 

रिपोेर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई

 

Comments (0)
Add Comment