न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दोबारा शपथ लेने से पहले राजघाट पहुंच कर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वह पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर गए और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। अटल समाधि स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी के साथ नरेंद्र तोमर भी थे। अटल समाधि पर बीजेपी के सभी निर्वाचित सांसद भी मौजूद रहे और श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल समाधि स्थल पर जेपी नड्डा, महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहे।
इसके साथ ही बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी, मनोज तिवारी, धर्मेंद्र प्रधान, राम कृपाल, रूपा गांगुली, शिव प्रताप शुक्ला, आरके सिंह, रविशंकर प्रसाद , साक्षी महाराज, जयंत सिन्हा,स्मृति ईरानी, हंसराज हंस, प्रवेश वर्मा, कैलाश विजयर्गीय, अश्वनी चौबे भी अटल स्थल पर पहुंचे। राजघाट और अटल समाधि के बाद पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल का रुख किया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ पीएम मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे। पीएम मोदी के साथ तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।