पीएम मोदी के आगमन से पहले मचा बवाल,पानी की टंकी पर चढ़े कर्मचारी

नोएडा — नोएडा में अपनी मांगो को लेकर सफाई कर्मचारियों ने जोरदार हंगामा  किया । इस दौरान कुछ सफाई कर्मचारी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ कर हंगामा करने लगे। वहीं इस प्रदर्शन को देख प्रशासन के होश उड़ गये।

दरअसल पीएम मोदी 25 दिसंबर को मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने नोएडा आ रहे है। जिसकी अगवानी खुद मुख्यमंत्री योगी करेंगे। इसी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की जा रही थी।इस बीच प्राधिकरण के अस्थाई सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन करने लगे यहीं नहीं नोएडा के सेक्टर 38 में  बनी पानी की टंकी पर भी चढ़ गए और जोरदार हंगामा किया। वहीं सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनका दर्द कोई महसूस नहीं करता और ना ही उनकी बात कोई सुनता है। 

बता दें कि 30 वर्षों से प्राधिकरण के लिए काम कर रहे हजारों अस्थायी कर्मचारी लगातार स्थायी किए जाने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की और से उन्हें कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। वर्दी नहीं मिलती, मेडिकल की कोई सुविधा नहीं है। एक्सीडेंट होने पर उनके इलाज के लिए भी कोई सुविधा नहीं है। जो वेतन उन्हें मिलता है, उसमें उनका गुजारा नहीं हो पाता है। कर्मचारियों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण बंधक बनाकर काम करा रहा है। यहां न नगर पालिका है, न नगर निगम और न ही सरकार उनकी सुनती है। आखिर, वे कहां जाएं और किससे फरियाद करें। 

वहीं इस प्रदर्शन को देख पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि इस विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंच अधिकारियों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी की टंकी पर चढ़े सफाई कर्मचारियों को नीचे उतारा और मामले को शांत करवाया। 

Comments (0)
Add Comment