पंचायत चुनाव से पहले मायावती ने पार्टी में किया बड़ा बदलाव..

पंचायत चुनाव और मिशन-2022 की तैयारियों को लेकर सपा सुप्रीमो मायावती ने संगठन में फेरबदल शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारियों के दायित्यों में बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें..महिला थाने में सनकी व्यक्ति ने मचाया उत्पात, चार पुलिसकर्मियों को मारा चाकू…

बड़े मंडलों में मुख्य सेक्टर प्रभारियों के बाद पूरे मंडल को दो भागों में बांट कर तीन-तीन सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। मुख्य मंडल प्रभारियों के सहयोग के लिए जिला सेक्टर प्रभारी लगाए गए हैं। इसके साथ ही सभी जिलों में जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए हैं।

संगठन को मजबूत बनाने में जुटी माया

गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों लखनऊ में हैं। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर वह संगठन को मजबूत बनाने में जुटी हुई हैं। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए मंडलीय व्यवस्था बनाते हुए तीन से पांच मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाए थे। मुख्य सेक्टर प्रभारियों को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई। मायावती ने लखनऊ आने के बाद संगठन विस्तार की समीक्षा के दौरान लापरवाह सेक्टर प्रभारियों को हटा कर कर्मठ नेताओं को जिम्मेदारियां दी हैं।

ब्राह्मण वोट बैंक पर नजर

मायावती ने ब्राह्मण वोट बैंक को बसपा के साथ जोड़ने के लिए अपने विश्वास पात्र सतीश चंद्र मिश्रा को अहम जिम्मेदारी दी है। प्रदेशभर के सभी मंडलों में ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए बैठकें करेंगे। उनके साथ पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा, नकुल दुबे और अंटू मिश्रा को लगाया गया है।प्रयागराज मंडल

सेक्टर प्रभारी एमएलसी भीमराव अंबेडकर, अशोक कुमार गौतम, अमरेंद्र बहादुर पासी, दीपचंद गौतम, डा. जगन्नाथमुख्य
जिलाध्यक्ष

लखनऊ मंडल

मुख्य सेक्टर प्रभारी- डा. अशोक सिद्धार्थ, नौशाद अली, हरीश सैलानी पूरे मंडल की जिम्मेदारी

भाग एक- मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व एमएलसी डा. रामकुमार कुरील, रणधीर बहादुर, रामखेलावन वर्मा हरदोई, लखीमपुर खीरी व सीतापुर देखेंगे
भाग दो- मुख्य सेक्टर प्रभारी शैलेंद्र गौतम, मिथलेश गौतम, राकेश गौतम लखनऊ, उन्नाव व रायबरेली देखेंगे

प्रयागराज अभिषेक गौतम, कौशांबी संतोष गौतम, फतेहपुर सीताराम गौतम, प्रतापगढ़ लालचंद गौतम

कानपुर मंडल

मुख्य सेक्टर प्रभारी मुनकाद अली, लाला राम, बौद्धप्रिय, नरेंद्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष औरैया शैलेंद्र दोहरे

मिर्जापुर मंडल

मुख्य सेक्टर प्रभारी डा. अशोक सिद्धार्थ, सुबोध राम, बुद्धूराम, बी सागर

अयोध्या मंडल

मुख्य सेक्टर प्रभारी अनिल गौतम, रामगोपाल कोरी

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

assembly elections 2022BSP organizationmayawatinews of Mayawatipanchayat electionsreshuffle in BSP organizationपंचायत चुनावबसपा संगठनमायावतीमायावती की खबर
Comments (0)
Add Comment