भारत के सभी क्रिकेटर्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेलने का लुफ्त उठा रहे हैं। वहीं एक दिग्गज खिलाड़ी ऐसा भी है जो क्रिकेट खेलने के लिए तरस रहा है। अब शायद ही कभी इस धाकड़ बल्लेबाज को IPL में किसी भी टीम के लिए खेलने का मौका मिले। क्योंकि इस बार के आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी को किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने नहीं खरीदा।
इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर हुआ खत्म:
बता दें कि वो खिलाड़ी कोई और नही भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं, इनका IPL करियर तो लगभग खत्म हो चुका है। इसके अलावा वह इंडियन ल्तीम से भी बाहर हो चुके हैं। इतना ही नहीं वह इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप के पहले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को वीजा कारणों से ससेक्स की तरफ से डेब्यू करने के लिए अगले सप्ताह तक इंतजार करना होगा। इसलिए पुजारा गुरुवार से शुरू होने वाली काउंटी चैंपियनशिप के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय टीम और IPL में भी से भी खत्म हुआ करियर:
दरअसल, चेतेश्वर पुजारा को इस बार भारतीय टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था। दूसरी तरफ इस IPL उन्हें कोई खरीददार भी नहीं मिला। ऐसे में पुजारा का क्रिकेट करियर पूरी तरह से खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि भारतीय टीम और IPL से पत्ता कटने के बाद चेतेश्वर पुजारा को ससेक्स के लिए पहले छह काउंटी चैंपियनशिप मैचों में खेलना था। वहीं बाद में वह सत्र के आखिर में भी रॉयल लंदन कप और अतिरिक्त चार मैचों के लिए इस काउंटी टीम से जुड़ सकते हैं।
पुजारा के इस खूबी के वजह से नहीं मिला कोई खरीदार:
भारत के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी को लेकर हमेशा ही आलोचना होती रही है। वह भारतीय टीम में टेस्ट फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं और कई सालों से वो सिर्फ लंबे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आ रहे हैं। तो वहीं कुछ वक्त से वो टेस्ट फॉर्मेट में भी काफी संघर्ष रहे थे। जिस वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके अलावा पुजारा का आईपीएल रिकॉर्ड भी बेहद खराब रहा है। इसलिए कोई भी IPL टीम पुजारा को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाती।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)