आज रात आसमान में दिखेगा सुंदर एवं दुर्लभ नजारा

आज रात 8:53 बजे चंद्रमा और शुक्र के बीच दिखेगी शानदार मनमोहक करने वाली छवि
आज रात आसमान में दिखेगा सुंदर एवं दुर्लभ नजारा

कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते लोग अपने घर में ही कैद हैं और बोर होने लगे हैं. लेकिन आज यानी 27 अप्रैल को लोगों को आसमान में एक बहुत ही सुंदर और दुर्लभ खगोलीय (Astronomical) नजारा देखने को मिलेगा, यह अब तक का सबसे चौकाने वाला दृश्य होगा, जब आज रात (tonight) को शुक्र ग्रह अपनी चमक के पूरे चरम पर होगा. आज रात को शुक्र ग्रह की चमक मैग्नीट्यूड 4.7 तक पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें..COVID-19: लॉकडाउन और बढ़ेगा ! PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की चर्चा

चंद्रमा की आकृति की दिखेगा शुक्र..

दरअसल शुक्र गृह हमारे और सूर्य के बीच में आता है, तो हमें इसकी चमक का पता नहीं चलता. आज शुक्र की सबसे ज्यादा चमकदार नाइट साइड देखने को मिलेगी. यही नहीं दूरबीन के जरिए देखने पर आसमान में एक शानदार आधे चंद्रमा की तरह आकृति बनती हुई नजर आएगी.

Super Saturday: How, When And Where To See A Rare 'Celestial ...

बता दें कि सोमवार रात (tonight) को 8:53 पर चंद्रमा और शुक्र ग्रह के बीच की शानदार मनमोहक करने वाली छवि दिखेगी. ऐसा इसलिए संभव होगा, क्योंकि इस महीने शुक्र और चंद्रमा दोनों ही कोणीय दूरी पर होंगे. आज सूर्यास्त होने के बाद से ही दोनों के बीच की करीबी साफ देखी जा सकेगी.

सूर्यास्त के साथ दिखेगी मनमोहक नजारा

Venus will be brightest on 28th april and this is how you can also ...

टॉम के अनुसार, आज रात (tonight) यह 27 प्रतिशत इल्यूमिनेटेड होगा, लेकिन बावजूद इसके, इसकी चमक को देखना काफी अविश्वसनीय दृश्य होगा. अगले महीने यह सूर्यास्त के बाद पश्चिम की तरफ अपनी चमक बिखेरेगा, तो इसलिए आज काफी अच्छा समय है अपने सबसे करीबी ग्रह का एक शानदार नजारा देखने का.

ये भी पढ़ें..बिना किसी दवा के 3 माह के बच्चे ने कोरोना को दी मात

Beautiful viewsky tonight
Comments (0)
Add Comment