देश में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामले डराने वाले है। इसका सीधा असर क्रिकेट पर देखने को मिल रहा है। क्योंकि बीसीसीआई ने नए वैरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए घरेलू क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी और कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी समेत कई बड़े टूर्नामेंट स्थगित करने का ऐलान किया है। अगर देश में इसी तरह से ओमिक्रोन अपना खौफनाक तरीके से बढ़ता रहा तो भारत के क्रिकेट लीग IPL में बाधा आ सकती है। बता दें कि 13 जनवरी से शुरू होने वाला रणजी ट्रॉफी को रीशेड्यूल किया जाएगा।
बीसीसीआई ने कैंसिल किया कई टूर्नामेंट
बीसीसीआई ने कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए 2022 में होने वाले कई बड़े टूर्नामेंट को कैंसिल करने का ऐलान किया है। वो टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी 20 लीग को स्थगित करने का फैसला किया है। जिसका पहला दौरा13 जनवरी से शुरू होना था।
BCCI सचिव ने किया ऐलान:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि कोविड के नए वैरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। उन्होंने कहा कि बदलते हालात पर हमारी नजर बनी हुई है और उसके अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। वही लगातार दूसरी बार यह टूर्नामेंट टलने की संभावना लग रही है।
इन 6 शहरों में होना था आयोजन:
दरअसल, रणजी ट्रॉफी का आयोजन इन 6 शहरों में होना था। जिसमें बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, मुंबई और कोलकाता भी शामिल है। वही पहला मैच पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना था।
देश में बढ़ रहे ओमिक्रोन के केस:
देश के कई बड़े शहरों में हालात बिगड़ते नजर आ रहे है। वही राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन वैरिएंट के मंगलवार को 5481 नये मामले आए। दूसरी तरफ मुंबई में 10860 नए मामले दर्ज किए गए। जानकारी के मुताबिक बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया के पॉजिटिव पाए जाने के बाद घरेलू क्रिकेट मैच को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप
ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)