सीतापुर —यूपी में अभी तक अवैध खनन को लेकर शासन स्तर से बरती जा रही सख्ती बेअसर साबित हो रही थी, अब प्रदेश में बालू, मौरंग, गिट्टी को भी गोरखधंधा चल निकला है। ये धंधेबाज तो खनन माफियाओ से भी दो हाथ आगे हैं।
बता दें कि हाइवे 24 पर ग्रासफार्म के सामने 2 बटालियन मैदान के पास गोरखधंधा हो रहा है।लखनऊ-दिल्ली हाइवे के किनारे सड़क पर अवैध मौरंग मंड़ी लग रही है । यह मौरंग मंड़ी कई साल से खुलेआम चल रही है । हर सुबह मौरंग की इस अवैध मंड़ी मे लाखों की बोली लगती है । परिवहन विभाग भी कोई कार्यवाही नही कर रहा है, जिससे ट्रको की लंबी लाइन लग जाती है। सूत्रों के अनुसार पेट्रोलिंग पुलिस, चौकी पुलिस की लम्बी सांठगांठ है और इनको नोटो का चढ़ावा भी चढ़ाया जाता है ।
हालांकि प्रशासन को जानकारी ही नही कि यहां कोई मौरंग मंड़ी लगती है। हाइवे अथॉरिटी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी प्रकार की मंडी नही लग सकती । लेकिन ये धंधेबाज प्रशासन के आदेशों की लगातार धज्जियां उड़ाते जा रहे हैं। स्थलीय निरीक्षण के बाद स्थिति साफ हो पाएगी कि आखिर क्या है मौरंग मंड़ी का राज,कौन है इसका सरताज कैसे लगती है माल लदे ट्रको की बोली,कौन करता है वसूली? सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि क्या कप्तान प्रभाकर चौधरी हाइवे 24 पर चल रही इस मौरंग मंड़ी का निरीक्षण करने निकलेगें?
(रिपोर्ट-सुमित बाजपेई,सीतापुर)