मथुरा में चमगादड़ों से डरे लोग, दहशत में इलाका

अंधेरा होते ही उड़ने लगते हैं चमगादड़, दहशत के बीच ग्रामीणों सोशल मीडिया का सहारा लेकर अधिकारियों से की मांग

मथुरा: देश में कोरोना के बीच अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वह है चमगादड़. हालांकि चमगादड (bats) और कोरोना का अभी तक कोई संयोग नहीं मिला है. न ही सरकार की तरफ से किसी भी गाइड लाइन में चमगादड का कोई उल्लेख है, बावजूद इसके ग्रामीणों के बीच चमगादड चर्चा में है.

ये भी पढ़ें..ना बैंड-बाजा ना बाराती, बाइक पर विदा हुई दुल्हन

दहशत में ग्रामीण…

लेकिन मथुरा में कोरोना वायरस महामारी को लोग चमगादड़ (bats ) से जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खेड़िया में वर्षो से बंद पड़े मकान में हजारों की तादात में चमगादड़ों को देख ग्रामीणों में डर का महौल है. जिसके चलते ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अधिकारियों से मांग है कि प्रशासन जल्द ही चमगादड़ों को गांव से बाहर निकाले.

चमगादड़

ये भी पढ़ें..State के किसानों के साथ जन सुविधा केंद्रों में हो रही है धोखाधड़ी’: अजय कुमार लल्लू

 घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल..

बता दें कि महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खेड़िया में काफी समय से बंद पड़े मकान में हजारों की तादात में चमगादड़ों ने डेरा डाल रखा है, जिसके चलते ग्रामीण डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि काफी लंबे समय से यह मकान बंद पड़ा है और इसमें हजारों चमगादड़ों ने डेरा डाल रखा है.

ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरा होते ही चमगादड़ बाहर उड़ने लगते हैं. जिससे शाम होते ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. हमें पता चला है कि कोरोना वायरस चमगादड़ों से फैल रहा है, जिसके चलते सभी चिंतित हैं कि अगर जल्द ही गांव से इनको नहीं निकाला गया तो पूरा गांव कोरोना वायरस की चपेट में आ जाएगा.

ये भी पढ़ें..लॉकडाउनः लखनऊ में लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO

bats in Mathuracorona in india
Comments (0)
Add Comment