दबंगों ने महिलाओं को दौड़ा- दौड़कर पीटा, देखें वीडियो…

बस्ती — प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के बगल का जिला बस्ती में दबंग बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस के नाक के नीचे दबंग बदमाशों ने सारे आम गांव में महिलाओं को बुरी तरीके से दौड़ा दौड़ा पीटा। 

बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग बदमाशों ने जमीन कब्जा करने और रंगदारी मांगने को लेकर आए दिन लोगों को परेशान किया जाता है और इन बदमाशों द्वारा लोगो को प्रताड़ित किया जाता है। बदमाशों द्वारा एक जमीन कब्जा करने पहुंचे जब महिलाओं ने मना किया तो लाठी-डंडों से लैस होकर जमकर गांव में दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया ।महिलायें  चिल्लाती रही लेकिन कोई बचाने वाला सामने नहीं आया। घरों से कोई बाहर नहीं निकला क्योंकि इन बदमाशों का इस क्षेत्र में इतना आतंक है की जो लोग इनको रंगदारी ना दें और महीना ना दें उनकी जमीन जबरन कब्जा कर लेते हैं। उनके घर पर धावा बोल देते हैं उस पर हमला करते हैं ।

बस्ती जिले परसरामपुर थाना क्षेत्र के नागपुर टिकैत गांव में जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर दबंग बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया,आधा दर्जन दबंग बदमाशों ने लाठी-डण्डे से लैस होकर मारपीट शुरू कर दी,महिलाओं को भी जम कर पीटा गया। गरीब वृद्ध अस्हाय महिलाओं को भी दबंग बदमाशों ने बेरहमी से पीटा। दबंगों की पिटाई से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कई अन्य महिलाओं को चोटें आई है।

आप को बता दें सुशील कुमार मौर्य नाम के व्यक्ति की गाटा संख्या 211 और 213 पैतृक जमीन है। इसी जमीन पर गांव के विनोद सिंह,अजीत सिंह कब्जा करना चाहते हैं,इस को लेकर पहले भी मारपीट हो चुकी है। जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है उस की दो बार पैमाइश भी हो चुकी है,जिस जमीन पर दबंग कब्जा जमाना चाहते हैं उस के आप-पास इन की कोई जमीन नहीं है। दबंगई के दम पर गरीब की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। वहीं इस मामले में एसपी ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया,जिसपर आरोपी दबंगों के खिलाफ धारा 307, 308, 323, 324, 325, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

(रिपोर्ट – अमृतलाल ,बस्ती )

Comments (0)
Add Comment