प्रदेश में अपराधियों से मोर्चा लेने के लिये बनाई गई एसटीएफ के सिपाही आपस में ही भिड़ गये। एनएसजी के कमांडो रहे एसटीएफ सिपाही ने पहले अपने साथी की बाइक तोड़ी फिर उसे जमकर पीटा।
जब सिपाही ऑफिस से क्वार्टर की ओर भागा तो आरोपी एके 47 लेकर उसके पीछे दौड़ पड़ा। हमलावर सिपाही ने फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत एडीजी एसटीएफ से की गई है।
ये भी पढ़ें..वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी 25 वर्षीय कांस्टेबल की कोरेाना से मौत
ये है पूरा मामला
दरअसल एक फोन कॉल सुनने के सिलसिले में एसटीएफ में तैनात सिपाही कुलदीप ऑफिस आया था। फोन कॉल सुनने के दौरान उसका साथी नरेंद्र राणा वहां आ गया। फोन पर एक दूसरी कॉल आने के बाद सिपाही कुलदीप ऑफिस से निकलकर बात करने लगे।
आरोप है कि इसी दौरान सिपाही नरेंद्र राणा डंडा लेकर कुलदीप की बाइक तोड़ने लगा। कुलदीप ने रोकने की कोशिश की तो वह हमलावर हो गया। वह ऑफिस से अपनी एके-47 लेकर आ गया। जिस पर कुलदीप वहां से भाग गया।
फिल्मी स्टाइल में एके-47 लेकर दौड़ाया
जिसके बाद एसटीएफ के सिपाही नरेंद्र राणा फिल्मी स्टाइल में कंधे पर एके-47 रखकर कुलदीप के पीछे दौड़ा। कुलदीप अपने सरकारी आवास के कमरे में घुस गया। इस दौरान नरेंद्र राणा ने उसके घर के सामने काफी हंगामा किया। हवाई फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी।
फिलहाल पीडित कुलदीप ने एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश से फोन पर शिकायत की। जिसके बाद एडीजी ने पूरे मामले में जांच का आदेश दिया है। यहा घटना बरेली जिले सोमवार की हुई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)