सुहागरात के दिन पति के उस वक्त होश हो उड़ गए जब दुल्हन का घूंघट उठाया. जिस युवती को पत्नी समझकर शादी कर घर लाया वो महिला नहीं बल्कि किन्नर (kinnar) है. वहीं पीडित युवक ने अपना जीवन बर्बाद करने वाली पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ एसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें..कानपुर में एक और लव जिहाद, आर्यन बन दो साल तक किया शारीरिक शोषण
दरअसल ये हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का. यहां के बहेड़ी थाना क्षेत्र के भोरपूरा का रहने वाले निजामत अली की बीती 22 जून को मुस्लिम रीति रिवाज से शाहपुर की रहने वाली सोनी के साथ शादी हुई थी.
लाखों के गहने लेकर हुआ फरार..
युवक जिस युवती को वो पत्नी समझकर निकाह के बाद घर लाया था, वो तो किन्नर (kinnar) निकला. यही नहीं, युवक द्वारा विरोध करने पर किन्नर घर से सोना-चांदी और हजारों रुपये समेट कर फरार हो गया. इसका विरोध करने पर किन्नर के घरवालों ने युवक के साथ मारपीट की और अब पीड़ित ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है.
पुलिस ने कही कार्यवाई की बात
निजामत अली और उसके परिवार की शिकायत सुनने के बाद एसपी देहात संसार सिंह ने पीड़ित युवक को मदद करने का आश्वासन दिया है. हालांकि दुल्हन के किन्नर होने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का कारण बनी हुई है.
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )