बाराबंकी — राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दो बड़े भूमाफियाओं पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई करते हुए 5 करोड़ 19 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं ये कार्यवाई उपजिलाधिकारी नवाबगंज द्वारा की गई हैं ।
दरअसल प्लाटिंग के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी और बंजर ,परती और चारागाह के अलावा जीएस लैंड पर भी भूमाफियाओं ने कब्जा कर प्लाटिंग करने की योजना बनाई नई थी।जिस पर बड़ी कार्यवाई करते हुए बाराबंकी एसडीएम अभय पांडेय ने आरपी ग्रीन प्राईवेट लिमिटेड और जिंदल ड्रग्स के मालिकों पर 5 करोड़ 19 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं।
बता दें कि जिन दो भूमाफियाओं पर एसडीएम द्वारा कार्यवाई की गई है उनमे एक आरपी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राज प्रताप सिंह है जबकि दूसरा जिंदल ड्रग्स फर्म के मलिक सिराज अहमद है।इन दोनो पर बड़ी कार्यवाई के बाद भूमाफियाओं में हडकम्प मचा हुआ हैं।
(रिपोर्ट-विकास चौहान,बाराबंकी)